मोदी पहुंचे सऊदी अरब — भारत-सऊदी रिश्तों में नई ऊर्जा
LiveBaat | 22 अप्रैल 2025 | जेद्दा से विशेष रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपनी तीसरी सऊदी अरब यात्रा पर जेद्दा पहुंचे, जहाँ उनका ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया गया। रॉयल सऊदी एयरफोर्स के F-15 लड़ाकू विमानों ने प्रधानमंत्री के विमान को एस्कॉर्ट किया और एयरपोर्ट पर 21 तोपों की सलामी ने माहौल को गर्व से भर दिया।
इस दो दिवसीय राजकीय यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में ऊर्जा, रक्षा, पेट्रोकेमिकल और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सहयोग को नई दिशा देने का निर्णय लिया।
क्या बना चर्चा का केंद्र?
भारत-सऊदी संयुक्त रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परियोजनाओं की संभावना
बिजली ग्रिड इंटरकनेक्टिविटी पर मंथन
दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापार बढ़ाने की रणनीति
रक्षा सहयोग में नई साझेदारियों की रूपरेखा
भारतीय समुदाय से भी मिले मोदी
जेद्दा में बसे भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी का पूरे जोश और भावनाओं के साथ स्वागत किया। PM मोदी ने समुदाय को देश के विकास में भागीदार बताया और उन्हें भारत की “विश्वगुरु” यात्रा का अभिन्न हिस्सा कहा।
यात्रा अधूरी, पर संदेश पूरा
प्रधानमंत्री को यात्रा के बीच में ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की सूचना मिली, जिसमें कई निर्दोष नागरिक मारे गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर तत्काल भारत लौटने का निर्णय लिया।
LiveBaat की नज़र में:
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भले ही समय से पहले समाप्त हुई हो, लेकिन इसका संदेश साफ है — भारत अब वैश्विक कूटनीति में आत्मविश्वास के साथ खड़ा है। सऊदी अरब के साथ बढ़ता सामरिक और ऊर्जा सहयोग भविष्य की बड़ी तस्वीर को दर्शाता है।
LiveBaat – सच, सीधा, आपके साथ
