पत्रकार मोहम्मद सईद
लखनऊ, 21 अप्रैल 2025 — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में स्थित ‘ब्लू बेरी थाई स्पा सेंटर’ पर रविवार को पुलिस और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में थाईलैंड की छह महिलाओं को हिरासत में लिया गया, जो बिना वैध वर्क वीजा के भारत में कार्यरत थीं。
छापेमारी का कारण और कार्रवाई
पुलिस को स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि ये महिलाएं बिजनेस वीजा पर भारत आई थीं, जिसकी अवधि दो महीने पहले समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद वे अवैध रूप से स्पा सेंटर में काम कर रही थीं। इसके अलावा, उनके पास न तो एम्प्लॉयमेंट वीजा था और न ही रेंट एग्रीमेंट या फॉर्म-सी जैसे आवश्यक दस्तावेज। संचालिका और मैनेजर पर मामला दर्ज स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन सिंह, जो वाराणसी की निवासी हैं, छापेमारी के समय वहां मौजूद नहीं थीं। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 61, 318(4) और विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14A, 7(1), 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया है。 सेंटर की मैनेजर नचुनार्ट टुंगक्राथोक ने बताया कि वह केवल देखरेख का कार्य करती हैं और सभी निर्णय सिमरन सिंह द्वारा लिए जाते हैं। आगे की जांच जारी पुलिस ने मौके से मिले दस्तावेजों और थाईलैंड की महिलाओं से प्राप्त जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।
