पत्रकार मोहम्मद सईद
जौनपुर, 21 अप्रैल 2025
जौनपुर जनपद में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पहला हादसा केराकत थाना क्षेत्र में हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
वहीं, दूसरा हादसा मछलीशहर क्षेत्र में हुआ, जहां एक बाइक और डंपर की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान स्थानीय ग्रामीणों के रूप में हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
