योगी का सूचना विभाग
करप्शन, धांधली, विजिलेंस जाँच?
गवाह On Record
अरबों के बजट में डूबे योगी के सूचना विभाग पर करप्शन के संगीन आरोप!!
सूचना विभाग के अपने “रजिस्टर्ड” ने की विजिलेंस में शिकायत।
Top सीक्रेट पर On Record आकर बताया सूचना विभाग में चल रहे कट-कमीशन-ठेकों की बंदरबाँट व धाँधलियों का सच!!!!
सूचना निदेशक शिशिर सिंह पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए।
सूचना विभाग के बजट ने उड़ाए होश!!
Top सीक्रेट के पास 2024-25 में सूचना के बजट का चौंकाने वाला ब्यौरा!!
इस ब्योरे के मुताबिक़ सूचना विभाग की झोली में आए-
10 मार्च 2025– 3 अरब रुपए (300 करोड़)
07 फरवरी 2025 – 2 अरब (200 करोड़)
13 दिसंबर 2024– 1 अरब (100 करोड़)
3 सितंबर 2024- 3 अरब 66 करोड़ 88 लाख 78 हजार 500 (367 करोड़ लगभग)
19 अप्रैल 2024– 4 अरब 86 करोड़ 88 लाख 78 हजार 500 रुपए मात्र (487 करोड़ लगभग)
इसमें करोड़ों के “आतिथ्य” व्यय भी शामिल।
सवाल ये कि इतने भारी भरकम बजट और विजिलेंस में की गई इतनी गंभीर शिकायत पर एक्शन कब होगा?
जिस विभाग के मुखिया खुद योगी आदित्यनाथ हैं, उसकी जवाबदेही कौन तय करेगा?
सरकार के अपने नेताओं व सहयोगी पार्टी के नेताओं के चरित्र हनन के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे सूचना विभाग से जवाब तलब कौन करेगा?
